Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भाद्रपद मास कब से कब तक रहेगा, जानिए इस माह के व्रत त्योहारों की लिस्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bhadrapada month festivals

WD Feature Desk

, मंगलवार, 5 अगस्त 2025 (13:05 IST)
Bhadrapada Vrat list 2025: भाद्रपद मास/ भादो का महीना इस बार 10 अगस्त 2025, रविवार से शुरू होकर 7 सितंबर 2025, रविवार को समाप्त होगा। इस महीने को हिंदू पंचांग में छठा महीना माना जाता है। इस माह में आने वाले प्रमुख व्रत और त्योहारों की लिस्ट इस प्रकार है:ALSO READ: एक माह में 2 ग्रहण, 7 को सूर्य और 21 को चंद्र ग्रहण से घट सकती है सबसे बड़ी घटना
 
भाद्रपद व्रत और त्योहारों की लिस्ट 2025: 
• 10 अगस्त: कजलियां, अशून्य शयन व्रत
•  12 अगस्त: कजरी तीज, बहुला तथा संकष्टी चतुर्थी
• 13 अगस्त: गोगा पंचमी, भाई-भिन्ना पर्व
• 14 अगस्त: बलराम जयंती, हलषष्ठी, हरछठ व्रत
• 16 अगस्त: कृष्ण जन्माष्टमी, दही हांडी, पारसी नववर्ष, पतेती उत्सव
• 17 अगस्त जन्माष्टमी (रोहिणीयुक्त), गोगा नवमी, सूर्य सिंह संक्रांति, सूर्य का कर्क से सिंह राशि में प्रवेश। 
• 18 अगस्त: महाकाल सवारी, उज्जैन, सौर भाद्रपद मा.प्रारंभ
• 19 अगस्त: जया/अजा एकादशी, गोवत्स, ओम द्वादशी, बछ बारस
• 20 अगस्त: बुध प्रदोष व्रत, श्वेतांबर जैन पर्युषण प्रा.
• 21 अगस्त: मासिक शिवरात्रि, शिव चतुर्दशी
• 22 अगस्त: श्राद्ध अमावस्या, पिठोरी अमावस्या
• 23 अगस्त: कुशोत्पाठिनी अमावस्या, पोला पिठोरा
• 24 अगस्त: तान्हा पोला, भ. महावीर स्वामी जन्मवाचन
• 25 अगस्त: बाबू दोज, वाराह अवतार, रामदेवरा जयंती, रवि उलावल मा.प्रा
• 26 अगस्त: हरतालिका तीज, जैन पर्व रोटतीज, चौथ चंद्र व्रत
• 27 अगस्त: विनायकी गणेश चतुर्थी, श्री गणेशोत्सव स्थापना, चंद्रदर्शन निषेध, श्वे. जैन पर्युषण
• 28 अगस्त: ऋषि पंचमी, दिगंबर जैन दसलक्षण पर्युषण प्रारंभ
• 29 अगस्त: मोरयाई छठ, ललिता षष्ठी
• 30 अगस्त: संतान सातें, मुक्ताभरण सप्तमी, महालक्ष्मी व्रतारंभ, शील सप्तमी, नवाखाई पर्व
• 31 अगस्त: दूर्वाष्टमी, श्री राधाष्टमी, महर्षि दधीची जयंती
• 1 सितंबर: श्रीचंद्र नवमी, श्री गुरुग्रंथ सा‍हिब प्रकाश दि.
• 2 सितंबर: दशावतार व्रत, सुगंध दशमी
• 3 सितंबर: डोल ग्यारस, जलझूलनी, पद्मा, परिवर्तिनी एकादशी
• 4 सितंबर: वामन/श्रवण द्वादशी, वामन अवतार, ओणम पर्व
• 5 सितंबर: प्रदोष व्रत, मिलाद-उन-नबी
•  6 सितंबर: अनंत चतुर्दशी, गणेश विसर्जन, दिगंबर जैन पर्युषण समापन
•  7 सितंबर:भाद्रपद पूर्णिमा व्रत, खग्रास चंद्रग्रहण, पौष्ठपदी श्राद्ध, क्षमावाणी, गुर्जर रोट पूजन, श्राद्ध महालय प्रा.।ALSO READ: कब से होंगे गणेश उत्सव प्रारंभ, क्या है गणपति स्थापना और पूजा का शुभ मुहूर्त, मंगल प्रवेश
 
दिवस विशेष 2025: 
11 अगस्त: खुदीराम बोस दि.
12 अगस्त: अंतरराष्ट्रीय युवा दि.
13 अगस्त: दुर्गादास राठौर ज., लेफ्ट हैंडर्स डे, 
15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस, योगी अरविंद जयंती
16 अगस्त: अवंतिबाई लोधी ज., अटलबिहारी वाजपेयी पुण्य.
17 अगस्त: मदनलाल धींगरा दि
19 अगस्त: विश्व फोटोग्राफी दि.
20 अगस्त: राजीव गांधी ज., सद्‍भावना दिवस
26 अगस्त: मदर टेरेसा जयंती
29 अगस्त: राष्ट्रीय खेल दि., मेजर ध्यानचंद ज.
4 सितंबर: दादाभाई नौरोजी ज.
5 सितंबर: शिक्षक दिवस, राधाकृष्णन जयंती।
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।ALSO READ: वृंदावन में एक माह के लिए श्रीकृष्ण पूजा प्रारंभ, जन्माष्टमी तक रहेंगे ये 4 उत्सव
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एक माह में 2 ग्रहण, 7 को सूर्य और 21 को चंद्र ग्रहण से घट सकती है सबसे बड़ी घटना