sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रक्षा बंधन पर इस बार बाजार में आई है ये 5 ट्रेंडी राखियां, जरूर करें ट्राई

Advertiesment
हमें फॉलो करें Trendy rakhi designs

WD Feature Desk

, गुरुवार, 31 जुलाई 2025 (17:48 IST)
Custom rakhi ideas: रक्षा बंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि भाई-बहन के उस अटूट रिश्ते का उत्सव है, जिसमें प्यार, तकरार, परवाह और अपनापन सब कुछ शामिल होता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं, जबकि भाई उनकी सुरक्षा और साथ निभाने का वादा करते हैं। जैसे-जैसे समय बदल रहा है, त्योहारों को मनाने के तरीके भी मॉडर्न होते जा रहे हैं। अब राखियों का भी फैशन ट्रेंड्स के अनुसार अपडेट हो चुका है। इस बार रक्षा बंधन 2025 में बाजारों में ऐसी ट्रेंडी राखियों की धूम है, जो न सिर्फ दिखने में खूबसूरत हैं, बल्कि उनका डिजाइन, मैसेज और इनोवेशन भी बेहद खास है।
 
1. पर्सनलाइज्ड फोटो राखी 
इस बार सबसे ज़्यादा डिमांड में है पर्सनलाइज्ड राखी, जिसमें भाई या बहन की फोटो लगवा कर राखी को स्पेशल टच दिया जा सकता है। ये राखियां मार्केट और ऑनलाइन दोनों जगह उपलब्ध हैं, और इन्हें बनवाने के लिए सिर्फ एक क्लियर फोटो की जरूरत होती है। कुछ डिज़ाइन्स में QR कोड भी होते हैं, जिनमें कोई खास वीडियो मैसेज लिंक किया जा सकता है। ये राखी एक भावनात्मक तोहफे की तरह भी काम करती है, जिसे देखकर भाई भी भावुक हो जाए।
 
2. इको-फ्रेंडली राखियां 
आजकल लोग पर्यावरण के प्रति काफी सजग हो गए हैं, और इसी वजह से बाजार में इको-फ्रेंडली राखियों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ये राखियां बायोडिग्रेडेबल मैटीरियल से बनती हैं जैसे बीज पेपर, बांस, जूट या मिट्टी। कुछ राखियां तो ऐसी होती हैं जिन्हें पहनने के बाद मिट्टी में दबा दिया जाए तो उनमें से पौधा उगता है। बहनें अब अपने प्यार को प्रकृति के साथ जोड़ कर खास मैसेज भी दे रही हैं, “सिर्फ भाई की रक्षा नहीं, धरती की भी करनी है।”
 
3. कार्टून और सुपरहीरो राखियां 
अगर बात बच्चों की राखियों की हो तो इस बार बाजार में कार्टून कैरेक्टर्स और सुपरहीरोज वाली राखियों की भरमार है। स्पाइडरमैन, बैटमैन, डोरेमोन, सिंड्रेला से लेकर छोटा भीम तक, बच्चों की पसंद को ध्यान में रखकर कई डिजाइन्स उपलब्ध हैं। इनमें LED लाइटिंग वाली, म्यूजिक बजाने वाली या चलने वाली राखियां भी शामिल हैं जो बच्चों को बेहद पसंद आ रही हैं। पैरेंट्स भी खुश हैं कि उनके बच्चों को त्योहार का उत्साह नए अंदाज़ में मिल रहा है।
 
4. ज्वेलरी राखियां 
कुछ बहनें चाहती हैं कि राखी सिर्फ एक दिन के लिए ना हो, बल्कि भाई उसे लंबे समय तक पहन सके। इसी सोच से ज्वेलरी राखियों का चलन बढ़ा है। ये राखियां कड़ा, ब्रेसलेट या चेन के रूप में आती हैं, जिनमें सुंदर मोतियों, कुंदन, और मेटल फिनिश का प्रयोग किया जाता है। इन राखियों को भाई बाद में स्टाइलिश एक्सेसरी की तरह पहन सकते हैं। ये राखी मॉडर्न और ट्रेडिशनल के परफेक्ट कॉम्बिनेशन की तरह होती है।
 
5. राखी विथ गिफ्ट बॉक्स 
इस साल एक नया ट्रेंड तेजी से पॉपुलर हो रहा है, राखी गिफ्ट बॉक्स। इसमें राखी के साथ-साथ छोटा सा गिफ्ट भी पैक किया जाता है जैसे कस्टमाइज्ड मग, चॉकलेट, स्किनकेयर प्रोडक्ट या परफ्यूम। ये बॉक्सेस ऑनलाइन बहनों द्वारा बड़ी संख्या में भेजे जा रहे हैं, खासकर उन भाइयों को जो किसी दूसरे शहर या देश में रहते हैं। ये एक कम्प्लीट पैकेज की तरह होता है जिसमें राखी भी होती है, मिठाई भी, और एक यादगार गिफ्ट भी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तमिल त्योहार आदि पेरुक्कू क्या है, क्यों मनाया जाता है?