Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या इस बार 2 दिन बंधेगी राखी? जानें कब मनाया जाएगा रक्षाबंधन का शुभ पर्व

Advertiesment
हमें फॉलो करें when is raksha bandhan in 2025

WD Feature Desk

, सोमवार, 4 अगस्त 2025 (14:33 IST)
when is raksha bandhan in 2025: भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक, रक्षाबंधन का पर्व हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। यह त्योहार बहनों के प्यार और भाइयों की सुरक्षा के संकल्प का साक्षी होता है। लेकिन, इस बार रक्षाबंधन की तारीख को लेकर थोड़ी उलझन बनी हुई है – क्या राखी इस बार 2 दिन बांधी जाएगी? आइए, पंचांग के विश्लेषण और ज्योतिषीय मान्यताओं के आधार पर इस दुविधा को दूर करते हैं और जानते हैं रक्षाबंधन का सबसे शुभ मुहूर्त।

क्या कहता है पंचांग?: पंचांग के अनुसार, श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि और भद्रा काल की स्थिति इस बार रक्षाबंधन की तारीख को लेकर भ्रम पैदा कर रही है। इस बार श्रावण पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट से शुरू होगी। यह तिथि अगले दिन 9 अगस्त को दोपहर 1:24 बजे तक रहेगी। तो, पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त को शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी। यहीं पर मुख्य प्रश्न उठता है कि राखी किस दिन बांधी जाए।

भद्रा काल का साया: रक्षाबंधन के पर्व पर भद्रा काल का विशेष ध्यान रखा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भद्रा काल में राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है। इस बार 8 अगस्त को जब पूर्णिमा तिथि शुरू होगी, तभी भद्रा काल का भी वास रहेगा। भद्रा काल 9 अगस्त को तड़के 1 बजकर 52 पर ही समाप्त होगा।

कब बांधें राखी?: ज्योतिषीय और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रक्षाबंधन पर राखी हमेशा भद्रा काल के समाप्त होने के बाद ही बांधनी चाहिए। इस साल 9 अगस्त को दिन और रात में राखी पर भद्रा का साया नहीं रहेगा। इसलिए पूरे दिन कभी भी शुभ मुहूर्त देखकर राखी बांध सकते हैं।
ALSO READ: 2025 में रक्षाबंधन पर नहीं होगा भद्रा का साया, पंचक भी नहीं बनेंगे बाधक, वर्षों बाद बना है ऐसा शुभ संयोग, जानिए राखी बांधने के श्रेष्ठ मुहूर्त

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कितने दिनों बाद उतारनी चाहिए कलाई पर बंधी राखी? जानें पारंपरिक नियम