Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Monday, 13 January 2025
webdunia

बाबा केदारनाथ की यात्रा प्रतिकूल मौसम के बावजूद उफान पर, 1.74 लाख यात्रियों ने किए दर्शन

Advertiesment
हमें फॉलो करें बाबा केदारनाथ की यात्रा प्रतिकूल मौसम के बावजूद उफान पर, 1.74 लाख यात्रियों ने किए दर्शन

एन. पांडेय

, सोमवार, 8 मई 2023 (22:27 IST)
Baba Kedarnath: रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) यात्रा मौसम की दुश्वारी के बावजूद अपने उफान पर है। 25 अप्रैल से शुरू हुई इस यात्रा में प्रतिकूल मौसम (weather) के बाद भी रविवार तक 1 लाख 74 हजार 601 यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। रविवार को 15 हजार 748 यात्रियों ने 1 दिन में बाबा के दर्शनों (Baba's darshan) का पुण्य प्राप्त किया।
 
प्रशासन ने कसी कमर : यात्रा को सुगम एवं सरल बनाने लिए जिला प्रशासन, पुलिस एवं संबंधित अधिकारी अपना पूरा प्रयास कर रहे हैं। यात्रा मार्ग व केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं को यथासंभव उपलब्ध कराने की कोशिश प्रशासन की है। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थयात्रियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए अपने मातहतों को कड़े निर्देश जारी किए हैं।
 
यात्रियों की हरसंभव मदद : यात्रियों की सुरक्षा के लिए डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ एवं पुलिस के जवान हर समय तैनात किए गए हैं। ये सब पूरे केदार मार्ग के संवेदनशील क्षेत्रों में यात्रियों की हरसंभव मदद करने में जुट रहे हैं। अतिसंवेदनशील स्थान कुवेर ग्लेशियर एवं भैरव ग्लेशियर प्वॉइंट पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ व पुलिस के जवान तैनात हैं।
 
घोड़े-खच्चरों से प्रतिबंध हटा : यात्रियों को ग्लेशियर से आर-पार कराने में एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ व पुलिस के जवान तीर्थयात्रियों की मदद कर रहे हैं ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाए। अब तक भारी बर्फबारी के चलते रस्ते में ग्लेशियर टूटने से आए व्यवधान के चलते घोड़े-खच्चरों के लिए जो प्रतिबंध लगा था, उसे रविवार को इन संवेदनशील क्षेत्रों से हटा लिया गया है। अब घोड़े-खच्चरों के लिए भी मार्ग को खोल दिया गया है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बंबई उच्च न्यायालय ने दिया 'सहमति से संबंध' का हवाला दे बुजुर्ग को किया रेप के आरोप से मुक्त