-हिमा अग्रवाल
हरिद्वार। हरिद्वार में शादी की खुशियां उस समय मातम में तब्दील हो गईं, जब बारात के दौरान लोग फिल्मी गाने की धुन पर जमकर थिरक रहे थे। बैंड-बाजा और बारात के बीच में रंग में भंग पड़ गया। तेज रफ्तार से आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने बारातियों को टक्कर मार दी जिसमें एक बैंड वाले की मौत हो गई जबकि 31 बाराती घायल हो गए हैं।
हादसे की यह लाइव तस्वीर कैमरे में कैद हो गई हैं। हादसा हरिद्वार जिले के बहादराबाद थाना क्षेत्र में हुआ। घटना के समय सड़क पर 'मन डोले मेरा़, तन डोले मेरा, दिल का गया करार रे...' गाने की धुन बज रही थी और मदमस्त होकर दूल्हे के साथी और परिजन थिरक रहे थे। तभी बारात के बीच में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार नाचने वालों पर चढ़ गई जिसमें एक बैंड वाले की मौके पर ही मौत हो गई और 31 बाराती घायल हुए है जिन्हें उपचार के लिए जीडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के समय स्कॉर्पियो कार में नशा किये 5 लोग सवार थे। जैसे ही कार बारातियों पर चढ़ी तो वहां अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने कार चालक की जमकर धुनाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और कार चालक को पकड़कर थाने ले आई है।
Edited by: Ravindra Gupta