Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 6 April 2025
webdunia

गुरुग्राम में 1 सप्ताह के बच्चे की गला रेतकर हत्या

Advertiesment
हमें फॉलो करें Gurugram
गुरुग्राम , शनिवार, 25 नवंबर 2023 (08:55 IST)
1 week old baby murdered : गुरुग्राम (Gurugram) में करीब 1 सप्ताह के बच्चे की गला रेतकर हत्या (murder) करने के बाद यहां दरबारीपुर रोड पर उसका शव फेंक दिया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस (police) के मुताबिक 17 नवंबर की सुबह खून से लथपथ बच्चे को एक सफाई कर्मचारी ने देखा।
 
राजस्थान के करौली के रहने वाले सफाई कर्मचारी राजेश ने पुलिस को इस बारे में सूचित किया। पुलिस ने इसके बाद तुरंत आसपास के क्षेत्र में पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. सुधीर कुमार ने कहा कि बच्चा 1 सप्ताह से अधिक का नहीं था और स्वस्थ था। पुलिस की अपराध शाखा की टीम अब इस मामले की जांच कर रही है।
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्होंने अपराध स्थल के 1 किलोमीटर के दायरे में लगे कई सीसीटीवी की जांच की लेकिन कुछ भी ठोस नहीं मिला। पुलिस अब बच्चे और हत्यारे की पहचान करने के लिए रेहड़ी-पटरी वालों और अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

झालावाड़ में वसुंधरा ने किया मतदान, कहा- 3 दिसंबर को खिलेगा कमल (live updates)