Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सख्त कदम, Corona गाइडलाइंस नहीं मानने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना

हमें फॉलो करें सख्त कदम, Corona गाइडलाइंस नहीं मानने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना
, शुक्रवार, 7 जनवरी 2022 (22:35 IST)
जयपुर। राजस्थान में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए गृह विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने पर वसूली जाने वाली जुर्माना राशि तय कर दी गई है।
 
गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार किसी भी सार्वजनिक, सामाजिक, राजनीतिक, खेल मनोरंजन, शैक्षिक, सांस्कृतिक और धार्मिक समारोहों, विवाह, रैलियों, प्रदर्शनों जुलूसों, मेलों और ऐसे अन्य आयोजनों के बारे में सरकार को सूचना देना अनिवार्य होगा।
इसमें कहा गया है कि इन आयोजनों में अधिकतम 100 व्यक्तियों के सम्मिलित होने की अनुमति होगी और इन कार्यक्रमों के बारे में सरकार को ऑनलाइन या हेल्पलाइन नंबर पर सूचित करना होगा। निर्देशों का पालन नहीं करने पर 10 हजार रुपए जुर्माना तय किया गया है।
ऐसे आयोजनों में मास्क नहीं पहनने, सामाजिक दूरी नहीं बनाने, टीके की दोनों खुराक नहीं लगवाने व कोरोना से बचाव के लिए उपयुक्त व्यवहार का पालन नहीं करने वालों को 10 हजार रुपए का जुर्माना देना होगा।
 
राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच विवाह समारोह सहित किसी भी सार्वजनिक समारोह में 100 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदी लगा दी है। इसके साथ ही धार्मिक, शैक्षणिक व अन्य स्थानों पर जाने के लिए टीके की दोनों खुराक अनिवार्य कर दी हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Hero Electric ने 'स्पेयर इट' से मिलाया हाथ, ग्राहकों को मिलेगी यह सुविधा...