Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिहार के अररिया में मिड डे मील खाने के बाद 100 बच्चे बीमार

Advertiesment
हमें फॉलो करें बिहार के अररिया में मिड डे मील खाने के बाद 100 बच्चे बीमार
, गुरुवार, 15 सितम्बर 2022 (22:00 IST)
अररिया। अररिया (बिहार) जिले के फारबिसगंज के मटियारी स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय के मध्याह्न भोजन (मिड डे मील) खाने से करीबन 100 स्कूली छात्र बीमार हो गए जिन्हें आनन-फानन में ग्रामीणों व अभिभावकों ने फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सीय परीक्षण के बाद सभी बच्चे स्वस्थ और खतरे से बाहर बताए गए।
 
जानकारी के अनुसार भोजन में छिपकली की आशंका से बच्चों के बीमार होने की बात कही जा रही है। हालांकि फारबिसगंज एसडीएम सुरेन्द्र कुमार अलबेला ने मिड डे मील भोजन में छिपकली रखने और अफवाह फैलाने का षड्यंत्र रचने की बात करते हुए जांच की बात करते कहा कि स्कूल में भोजन सप्लाई करने वाले की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में मासूम बच्चों के सेहत से खिलवाड़ करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।
(सांकेतिक चित्र)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान में 200 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरी मासूम, सकुशाल बाहर निकाला