Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली में सोमवार से आंशिक तौर पर खुलेंगे 10वीं-12वीं के स्कूल, एडमिशन और बोर्ड प्रैक्टिकल से जुड़े काम होंगे

हमें फॉलो करें दिल्ली में सोमवार से आंशिक तौर पर खुलेंगे 10वीं-12वीं के स्कूल, एडमिशन और बोर्ड प्रैक्टिकल से जुड़े काम होंगे
, रविवार, 8 अगस्त 2021 (20:28 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने 10वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को नामांकन, बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रैक्टिकल गतिविधियों की खातिर सोमवार से स्कूल जाने की अनुमति दे दी और कहा कि स्कूल परिसरों में स्वास्थ्य जांच शिविरों की शुरुआत की जा सकती है।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने रविवार शाम को जारी एक आदेश के तहत सोमवार से महानगर में साप्ताहिक बाजारों के खुलने की भी अनुमति दे दी। इसके लिए दुकानदारों एवं बाजार में आने वाले लोगों को कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार अपनाने होंगे।
ALSO READ: Photos : टोक्यो ओलंपिक का समापन, भारत ने जीते 7 मेडल, अब 2024 में पेरिस में होगा खेलों का महाकुंभ
डीडीएमए के आदेश में कहा गया है कि महानगर में 10वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को नौ अगस्त (सोमवार) से नामांकन से जुड़े कार्यों और बोर्ड परीक्षा के लिए प्रैक्टिकल गतिविधियों की खातिर स्कूल जाने की अनुमति होगी।आदेश में कहा गया कि स्कूलों में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हो सकता है। इन शिविरों में सभी उम्र वर्ग के बच्चे अपने माता-पिता या अभिभावक के साथ जा सकते हैं।
ALSO READ: PM मोदी 10 अगस्त को करेंगे 'उज्ज्वला योजना' के दूसरे चरण की शुरुआत
इसने कहा कि शिक्षा निदेशालय इन गतिविधियों के लिए उपयुक्त दिशानिर्देश जारी करेगा ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन हो रहा है और बच्चे की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

आदेश में कहा गया है कि सभी साप्ताहिक बाजार खुल सकेंगे बशर्ते सरकार की तरफ से जारी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन हो। कोई भी अनधिकृत साप्ताहिक बाजार नहीं लगेगा। आदेश में कहा गया है कि सड़क किनारे लगने वाले साप्ताहिक बाजार के खुलने की अनुमति नहीं होगी।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Photos : टोक्यो ओलंपिक का समापन, भारत ने जीते 7 मेडल, अब 2024 में पेरिस में होगा खेलों का महाकुंभ