नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने 10वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को नामांकन, बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रैक्टिकल गतिविधियों की खातिर सोमवार से स्कूल जाने की अनुमति दे दी और कहा कि स्कूल परिसरों में स्वास्थ्य जांच शिविरों की शुरुआत की जा सकती है।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने रविवार शाम को जारी एक आदेश के तहत सोमवार से महानगर में साप्ताहिक बाजारों के खुलने की भी अनुमति दे दी। इसके लिए दुकानदारों एवं बाजार में आने वाले लोगों को कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार अपनाने होंगे।
डीडीएमए के आदेश में कहा गया है कि महानगर में 10वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को नौ अगस्त (सोमवार) से नामांकन से जुड़े कार्यों और बोर्ड परीक्षा के लिए प्रैक्टिकल गतिविधियों की खातिर स्कूल जाने की अनुमति होगी।आदेश में कहा गया कि स्कूलों में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हो सकता है। इन शिविरों में सभी उम्र वर्ग के बच्चे अपने माता-पिता या अभिभावक के साथ जा सकते हैं।
इसने कहा कि शिक्षा निदेशालय इन गतिविधियों के लिए उपयुक्त दिशानिर्देश जारी करेगा ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन हो रहा है और बच्चे की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
आदेश में कहा गया है कि सभी साप्ताहिक बाजार खुल सकेंगे बशर्ते सरकार की तरफ से जारी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन हो। कोई भी अनधिकृत साप्ताहिक बाजार नहीं लगेगा। आदेश में कहा गया है कि सड़क किनारे लगने वाले साप्ताहिक बाजार के खुलने की अनुमति नहीं होगी।(भाषा)