भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल इंटर रिजल्ट की डेट घोषित कर दी है। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे जारी होंगे। मंडल द्वारा छात्रों के लिए विभिन्न पोर्टल के माध्यम से परीक्षा परिणाम चेक करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
छात्र एमपी बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट mpresults.nic.in और livehindustan.com पर भी देख सकेंगे। उल्लेखनीय है कि इस साल 12वीं की परीक्षा में साढ़े सात लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। वर्ष 2020 में 12वीं में 69 फीसदी और 2019 में 72.37 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा था।