Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ICSE व ISC 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित

हमें फॉलो करें ICSE व ISC 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित
, शनिवार, 24 जुलाई 2021 (15:35 IST)
मुख्‍य बिंदु
  •  ICSE व ISC 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी
  • ICSE का रिजल्ट 99.98% रहा
  • ISC में 99.76% प्रतिशत छात्र पास
नई दिल्‍ली। काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (ICSC) ने शुक्रवार को आईसीएसई (कक्षा 10) और आईएससी (कक्षा 12) के छात्रों का परिणाम घोषित कर दिया। परीक्षा में आईसीएसई का रिजल्ट 99.98% रहा जबकि आईएससी में 99.76% प्रतिशत छात्र पास हुए।
 
छात्र अपने परीक्षा परिणाम cisce.org और results.cisce.org पर देख सकते हैं। छात्र 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम SMS के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं।
 
SMS के जरिये अपना परिणाम जानने के लिए छात्रों को अपनी यूनिक आईडी 09248082883 पर भेजनी होगी। 'ICSE/ISC (यूनिक आईडी)' लिखें और ऊपर दिए गए नंबर पर भेज दें। सीबीएसई की तरह ही CISCE भी मार्कशीट और पास सर्ट‍िफिकेट DigiLocker के जरिए जारी करेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र में भारी बारिश का कहर, पुणे-बेंगलुरु हाइवे पानी में डूबा, मृतक संख्या बढ़कर 136