गुवाहाटी/ सिलचर। असम के कछार जिले के एक जलाशय में 13 बंदर मृत मिले। एक अधिकारी ने बताया कि जन स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग के कातिरैल जलापूर्ति संयंत्र के जलाशय में रविवार दोपहर बंदरों के शव तैरते मिले।
उन्होंने बताया कि इससे लोगों में दहशत फैल गई। संयंत्र से पानी की आपूर्ति की जाती है और रविवार को भी यह किया गया था। वन विभाग के अधिकारियों ने शवों को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अधिकारी ने बताया कि बंदरों की मौत का सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चलेगा। शक है कि कुछ बदमाशों ने जलाशय में शायद जहर मिला दिया था। (भाषा)