17 medical officers dismissed in Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर लंबे समय से ड्यूटी पर कथित रूप से गैर हाजिर रहने के लिए विभिन्न जिलों में तैनात 17 चिकित्साधिकारियों को बृहस्पतिवार को बर्खास्त कर दिया गया।
पाठक ने 'एक्स' पर जानकारी देते हुए बताया, चिकित्सकीय सेवाओं को आम नागरिकों को प्रदान किए जाने में लापरवाही बरतने तथा ड्यूटी से लंबे समय तक बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कार्यरत 17 चिकित्साधिकारियों को सेवा से बर्खास्त किए जाने के निर्देश प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को मेरे द्वारा दिए गए हैं।
उन्होंने कहा, जनमानस की सेवा का दायित्व मिलना व स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना सौभाग्य है। मरीजों की सेवा ईश्वर की सेवा है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही और अनुशासनहीनता का कोई स्थान नहीं है।
पाठक ने हालांकि यह खुलासा नहीं किया कि बर्खास्त किए गए चिकित्साधिकारी किन-किन जिलों में तैनात थे। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि उन्हें उपमुख्यमंत्री का आदेश प्राप्त हो गया है, जिस पर कार्रवाई की जा रही है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour