Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

छत्तीसगढ़ में मिले दिल्ली से लूटे 18.5 किलो सोने-हीरे के गहने, 2 गिरफ्‍तार

हमें फॉलो करें छत्तीसगढ़ में मिले दिल्ली से लूटे 18.5 किलो सोने-हीरे के गहने, 2 गिरफ्‍तार
, शुक्रवार, 29 सितम्बर 2023 (14:53 IST)
Raipur news in hindi : छत्तीसगढ़ पुलिस ने दिल्ली समेत अन्य जगहों पर चोरी के आरोपी 2 लोगों को राज्य के अलग-अलग जिलों से गिरफ्तार किया है और उनके पास से 18.5 किलोग्राम सोने और हीरे के गहने बरामद किए हैं।
 
बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि जिले की पुलिस ने चोरी के मामले की जांच के दौरान राज्य के कवर्धा और दुर्ग शहर से लोकेश श्रीवास और शिवा चंद्रवंशी को गिरफ्तार किया। श्रीवास बिलासपुर में चोरी की 7 घटनाओं में शामिल था।
 
सिंह के मुताबिक, पुलिस को कवर्धा शहर में श्रीवास और चंद्रवंशी के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद बिलासपुर जिले की पुलिस ने बुधवार को कवर्धा में छापा मारा और चंद्रवंशी को 23 लाख रुपए के आभूषणों के साथ गिरफ्तार कर लिया, जबकि श्रीवास वहां से फरार हो गया।
 
उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस ने दुर्ग पुलिस की मदद से श्रीवास को जिले के स्मृति नगर थाना क्षेत्र के एक घर से गिरफ्तार कर लिया।
 
सिंह के अनुसार, तलाशी के दौरान श्रीवास के पास से 12.50 लाख रुपए नकद और 18 किलोग्राम वजन के सोने और हीरे के आभूषण बरामद किए गए। जांच से पता चला है कि श्रीवास के पास से बरामद करोड़ों रुपए के सोने और हीरे के आभूषण दिल्ली के भोगल इलाके में स्थित आभूषण की एक दुकान से लूटे गए थे। दिल्ली पुलिस का एक दल छत्तीसगढ़ पहुंचा है और मामले की जांच की जा रही है।
 
लुटेरे इस सप्ताह की शुरुआत में आभूषण की दुकान में घुसे, स्ट्रॉन्ग रूम में छेद किया और 20 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के गहनों के साथ-साथ 5 लाख रुपए नकद लेकर फरार हो गए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बम ब्‍लास्‍ट, धमाकों में 52 की मौत, 130 से ज्‍यादा घायल