Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केरल में भाजपा को बड़ी सफलता, 4 माह में 18 हजार लोग पार्टी में शामिल

हमें फॉलो करें केरल में भाजपा को बड़ी सफलता, 4 माह में 18 हजार लोग पार्टी में शामिल
तिरुवनंतपुरम , रविवार, 30 दिसंबर 2018 (23:12 IST)
तिरुवनंतपुरम। केरल में पिछले चार महीनों के दौरान 11 जिलों से माकपा और भाकपा के स्थानीय नेताओं समेत करीब 18600 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।
 
केरल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पी.एस. श्रीधरन पिल्लै ने रविवार को एक बयान में कहा कि राज्य में एलडीएफ और यूडीएफ का विकल्प बनकर उभरी भाजपा आने वाले दिनों में अन्य दलों के नेताओं समेत कार्यकर्ताओं को शामिल कर अपने को मजबूत बनाएगी।
 
पिल्लै ने हाल में भाजपा में शामिल हुए अलप्पुझा, कोल्लम और तिरुवनंतपुरम जिलों के माकपा और भाकपा के 24 शाखा सचिवों तथा स्थानीय नेताओं की सूची घोषित की। उन्होंने कहा कि भाजपा अन्य पार्टियों से नेताओं, कार्यकर्ताओं के स्वागत के लिए जिलास्तरीय सम्मेलन आयोजित करेगी।
 
भारत धर्म जनसेना (बीडीजेएस) के महासचिव टी वेल्लापल्ली के ‘वूमेन वाल’ में भागीदारी करने संबंधी मीडिया रिपोर्टोँ पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा नीत राजग का एक घटक बीडीजेएस विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर स्वतंत्र निर्णय का अधिकार रखता है तथा भाजपा को इस पर कोई आपत्ति नहीं है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लोहे के पुल पर से गुजर रही थी शवयात्रा, पुल ढहने से 8 घायल