ISI agent: महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) और उसके उत्तरप्रदेश समकक्ष ने संयुक्त अभियान में पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के एक संदिग्ध एजेंट सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, एटीएस की जुहू इकाई ने उत्तरप्रदेश के एटीएस दल के साथ यहां जोगेश्वरी उपनगर में छापा मारा और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों की पहचान अरमान सैय्यद(62) और मोहम्मद सलमान सिद्दीकी (24) के रूप में हुई है।
अधिकारी ने बताया कि सैय्यद एक आईएसआई एजेंट है और उसने मोहम्मद सलमान को भर्ती किया था। उन्होंने बताया कि दोनों एक अन्य संदिग्ध आईएसआई एजेंट मोहम्मद रईस की मदद करते थे। रईस मूल रूप से उत्तरप्रदेश के गोंडा का निवासी है और उत्तरप्रदेश एटीएस ने उसे कथित तौर पर भारतीय सेना की खुफिया जानकारी पाकिस्तान में बैठे आका को भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया था। अधिकारी ने बताया कि सैय्यद और सिद्दीकी को स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद सोमवार को उत्तरप्रदेश एटीएस को सौंप दिया गया।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta