Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कन्नूर-अलप्पुझा एग्जीक्यूटिव एक्सप्रेस की 2 बोगियां पटरी से उतरीं, याताया‍त अप्रभावित

हमें फॉलो करें कन्नूर-अलप्पुझा एग्जीक्यूटिव एक्सप्रेस की 2 बोगियां पटरी से उतरीं, याताया‍त अप्रभावित

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 20 जनवरी 2024 (14:22 IST)
2 bogies of Kannur-Alappuzha Executive Express derail : कन्नूर रेलवे स्टेशन के समीप कन्नूर-अलप्पुझा (Kannur-Alappuzha ) एग्जीक्यूटिव एक्सप्रेस के 2 डिब्बे शनिवार सुबह पटरी से उतर (derailed) गए जिससे ट्रेन के प्रस्थान में एक घंटे की देरी हुई। यहां रेलवे के सूत्रों ने कन्नूर (केरल) में बताया कि यह घटना सुबह 4 बजकर 40 मिनट पर 'शंटिंग' प्रक्रिया के दौरान हुई जब ट्रेन को प्लेटफॉर्म तक लाया जा रहा था। ट्रेन में कोई यात्री सवार नहीं था।
 
'शंटिंग' के दौरान 2 बोगियां पटरी से उतरीं : जब ट्रेन अपनी यात्रा पूरी कर लेती है तो उसे अगली यात्रा के लिए तैयार करना होता है। ट्रेन की बोगियों की साफ-सफाई की जाती है। इंजन को घुमाकर ईंधन-पानी भरा जाता है। इस पूरी प्रक्रिया को 'शंटिंग' कहते हैं। ट्रेन की सबसे पीछे की 2 बोगियां पटरी से उतरीं जिससे सिग्नल बक्से को नुकसान पहुंचा है।
 
सूत्रों ने बताया कि मुख्य पटरी के समानांतर बनी पटरी पर हुई इस घटना से अन्य रेल सेवाओं पर असर नहीं पड़ा है। पटरी से उतरी बोगियों को हटाए जाने के बाद ट्रेन आगे की यात्रा पर रवाना हुई। रेलवे अधिकारी हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अल अक्सा मस्जिद जैसा होगा अयोध्या राम मंदिर का हाल, जैश आतंकियों की बड़ी धमकी