Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

झारखंड में मालगाड़ी के 3 डिब्बे हुए बेपटरी, कई ट्रेनें प्रभावित

हमें फॉलो करें झारखंड में मालगाड़ी के 3 डिब्बे हुए बेपटरी, कई ट्रेनें प्रभावित

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 16 जनवरी 2024 (16:52 IST)
3 coaches of goods train derail in Jharkhand : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के टाटानगर यार्ड में मंगलवार तड़के एक मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे कुछ घंटों के लिए रेल सेवाएं प्रभावित हुईं। यह जानकारी जमशेदपुर में अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना तड़के 3.17 बजे हुई जिससे दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) के चक्रधरपुर मंडल में टाटा-चक्रधरपुर खंड के अप और डाउन दोनों पटरियों पर ट्रेनों की आवाजाही अवरुद्ध हो गई।
 
क्षेत्रीय रेल प्रबंधक अभिषेक सिंघल ने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि घटना के बाद लगभग एक दर्जन लंबी दूरी की ट्रेनों को विभिन्न स्टेशन पर कुछ घंटे के लिए रोक दिया गया। प्रभावित ट्रेनों में पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस, मुंबई-हावड़ा मेल, गोरखपुर-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस, नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस, साउथ बिहार एक्सप्रेस और गीतांजलि एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं।
 
सिंघल ने कहा कि सुबह 6.30 बजे अप पटरी पर ट्रेनों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई, जबकि डाउन लाइन सुबह 9.30 बजे ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो सकी। चक्रधरपुर-टाटा पैसेंजर ट्रेन और टाटा-खड़गपुर पैसेंजर ट्रेन को दिन के लिए रद्द कर दिया गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Ram Mandir Murti: गर्भगृह में रखी जाएगी नई मूर्ति तो पुरानी मूर्ति का क्या होगा?