Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गैस कटर से ATM काट रहे थे चोर, आग लगने से 21 लाख हुए स्वाहा

हमें फॉलो करें गैस कटर से ATM काट रहे थे चोर, आग लगने से 21 लाख हुए स्वाहा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

ठाणे , मंगलवार, 16 जनवरी 2024 (00:54 IST)
Attempt to rob ATM in Thane Maharashtra : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में चोरों द्वारा एक एटीएम को गैस कटर से काटकर लूटने की कोशिश के दौरान वहां आग भड़क गई जिससे उसमें रखी 21 लाख रुपए की नकदी जलकर राख हो गई। 13 जनवरी की रात एक से 2 बजे के बीच अज्ञात लोग एटीएम बूथ के शटर का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हो गए और गैस कटर से एटीएम काटने लगे।

पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना 13 जनवरी की आधी रात को डोंबिवली टाउनशिप के विष्णु नगर इलाके में स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम बूथ पर हुई। अधिकारी ने बताया कि 13 जनवरी की रात एक से दो बजे के बीच अज्ञात लोग एटीएम बूथ के शटर का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हो गए और गैस कटर से एटीएम काटने लगे। इस दौरान ज्यादा गर्मी पैदा होने से आग लग गई।

उन्होंने बताया कि आग से एटीएम के भीतरी हिस्से बुरी तरह नष्ट हो गए जिसके चलते मशीन में रखी करीब 21,11,800 रुपए की नकदी राख हो गई। अधिकारी ने बताया कि एटीएम बूथ का प्रबंधन करने वाली कंपनी 'इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सिस्टम' के अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MCD Meeting : हंगामे के बीच MCD ने स्थाई समिति की शक्तियों के हस्तांतरण के प्रस्ताव को दी मंजूरी