Palghar News : महाराष्ट्र के पालघर शहर के पास कुछ चोरों ने एक राष्ट्रीयकृत बैंक की स्वचालित टेलर मशीन (ATM) को तोड़ दिया, लेकिन उसके अंदर नकदी नहीं होने के चलते उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा।
पुलिस ने बताया कि यह घटना पालघर तालुका के मसवान गांव में हुई। मनोर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, कि कुछ बदमाश देर रात करीब दो बजे एक राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम कियोस्क में घुस गए। उन्होंने न केवल एटीएम बॉक्स तोड़ दिया, बल्कि कमरे के अंदर लगे CCTV कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
उन्होंने कहा कि चूंकि मशीन की कुछ मरम्मत कार्य जारी रहने के कारण एटीएम में नकदी नहीं डाली गई थी, इसलिए चोरों के हाथ कुछ नहीं लगा।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, हालांकि अभी उनकी पहचान नहीं हो पाई है।