Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जलभराव के कारण एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित, 406 पैसेंजर ट्रेनें भी रद्द

हमें फॉलो करें जलभराव के कारण एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित, 406 पैसेंजर ट्रेनें भी रद्द
, गुरुवार, 13 जुलाई 2023 (14:59 IST)
Rain in India : पिछले कुछ दिन में भारी बारिश के बाद पटरियों पर जलभराव के कारण 7 जुलाई से 15 जुलाई के बीच 300 से अधिक मेल व एक्सप्रेस ट्रेन और 406 पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी गई हैं। पटरियों पर पानी भरने की वजह से 600 से अधिक मेल/एक्सप्रेस ट्रेन, 500 पैसेंजर ट्रेन की सेवाएं प्रभावित हुईं।
 
उत्तर पश्चिम भारत में शनिवार से तीन दिन तक लगातार बारिश हुई, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में ‘भारी से बेहद भारी’ बारिश दर्ज की गई।
 
इस वजह से नदियां, घाटियां उफान पर आ गईं और बुनियादी ढांचे को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड तथा पंजाब में आवश्यक सेवाएं भी प्रभावित हुईं।
 
उत्तर रेलवे ने करीब 300 मेल/एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया। 100 ट्रेन को बीच रास्ते में रोक दिया गया और 191 अन्य का मार्ग बदला गया। वहीं 67 ट्रेन निर्धारित गंतव्य की जगह दूसरे स्थान से शुरू हुईं। भारी जलभराव के कारण उत्तर रेलवे ने भी 406 पैसेंजर ट्रेन रद्द कीं, 28 ट्रेन के मार्ग बदले गए, 54 ट्रेन को बीच रास्ते में रोक दिया गया और 56 ट्रेन निर्धारित गंतव्य की जगह दूसरे स्थान से शुरू हुईं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ज्योतिरादित्य सिंधिया के जयविलास पैलेस में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का लंच, परोसे गए 19 प्रकार के पकवान