Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उत्तरायणी मेले में थूक लगाकर बना रहे थे रोटियां, वीडियो वायरल, 2 गिरफ्तार

उत्तराखंड के बागेश्वर में उत्तरायणी मेले में एक दुकान में रोटी बनाते समय उसपर थूकने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया किया है।

Advertiesment
हमें फॉलो करें spit on roti

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 19 जनवरी 2025 (12:26 IST)
Uttarakhand news in hindi : उत्तराखंड के बागेश्वर में जारी उत्तरायणी मेले में लगाई गई खाने-पीने की एक दुकान में रोटी बनाते समय उसपर थूकने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया किया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।  घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
 
बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोडके ने रविवार को बताया कि नुमाइश खेत मैदान पर लगे मेले में एक दुकान पर हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई।
 
उन्होंने कहा कि बागेश्वर में उत्तरायणी मेले में स्नान करने आए श्रद्धालुओं को परोसी जा रही रोटियों पर दो युवकों द्वारा थूके जाने की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर आने के बाद उसकी पुष्टि की गई। आरोपियों आमिर (30) और फिरासत (25) को गिरफ्तार कर लिया गया है।”
बागेश्वर के जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने बताया कि घटना 17 जनवरी को हुई। उन्होंने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगड़ने की आशंका को देखते हुए हमने तत्काल कदम उठाए और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संबंधित दुकान को बंद करवा दिया गया है। गिरफ्तार युवकों को अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया है। बागेश्वर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी ललित मोहन पांडेय ने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धाराओं के तहत भी दोनों युवकों के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नईदुनिया के पितृपुरुष बाबू लाभचंद छजलानी का पुण्य स्मरण