Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 2 April 2025
webdunia

दौसा में जीती जिंदगी, 15 घंटे के बाद बोरवेल में फंसी 2 साल की बच्ची निकली बाहर

Advertiesment
हमें फॉलो करें dosa

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 19 सितम्बर 2024 (11:31 IST)
राजस्थान के दौसा में एक दो साल की जिंदगी जीत गई। यहां बोरवेल में गिरी एक दो साल की बच्ची को बोरवेल से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया। दो साल की बच्ची नीरू को बचाने के लिए प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने तेजी से राहत- बचाव कार्य शुरू कर दिया था। बता दें कि बच्ची बीती शाम को 4 बजे खेलते वक्त बोरवेल में गिर गई थी।

बच्ची को बचाने के लिए बोरवेल के पास 35 फीट का गहरा गड्ढा भी खोदा गया। एक एलएनटी, 4 जेसीबी और टो ट्रैक्टर की मदद से बच्ची को बचाया गया। साथ ही पाइप से 20 फीट का टनल बनाया गया। इसी बीच राहत-बचाव कार्य में बारिश बीच-बीच में बाधा उत्पन्न कर रही लेकिन अब बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित है और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मौके पर जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार, एसपी रंजीता शर्मा समेत प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद रहे।
Edited By Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आतिशी और मंत्रिमंडल सहयोगियों का शपथ ग्रहण समारोह 21 सितंबर को