Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

याकूब कुरैशी की फैक्टरी से 25 टन पैक्ड और 6 टन अनपैक्ड मीट बरामद कर नष्ट कराया

हमें फॉलो करें याकूब कुरैशी की फैक्टरी से 25 टन पैक्ड और 6 टन अनपैक्ड मीट बरामद कर नष्ट कराया

हिमा अग्रवाल

, सोमवार, 4 अप्रैल 2022 (17:29 IST)
मेरठ। मेरठ बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उनके परिवार की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। खरखौदा में हापुड रोड अलीपुरा में हाजी याकूब कुरैशी के बेटे इमरान की मीट फैक्टरी है। इस मीट फैक्टरी में बिना किसी अनुमति के मीट पैकिंग और सप्लाई का काम चल रहा था।
 
वर्ष 2019 में इस फैक्टरी पर अवैध निर्माण के चलते मेरठ विकास प्राधिकरण ने सील लगा दी लेकिन 5 दिन पहले इस बंद फैक्टरी के अंदर मीट बिना किसी अनुमति के मीट प्रोसेसिंग का काम चल रहा था। पुलिस प्रशासन ने सूचना पर छापेमारी करते हुए 25 टन पैक्ड मीट और 6 टन अनपैक्ड मीट फैक्टरी से बरामद किया।

webdunia
 
अल फईम मीट फैक्टरी में छापेमारी के लिए मापतौल विभाग, खाद्य विभाग, एएसपी, एसपी ग्रामीण, एमडी सहित कई विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच के दौरान फैक्टरी में चल रहा काम अवैध पाया गया। इसके बाद फैक्टरी पर सील लगा दी गई थी।
 
हाजी याकूब कुरैशी और उसके परिवार के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गैंगस्टर की कार्रवाई भी शुरू की है। आज सोमवार को इसी कड़ी में फैक्टरी के अंदर रखा 60 क्विंटल खुले मीट को नष्ट किया गया है। इस मीट से दुर्गंध फैल रही थी जिसके चलते बीमारियां फैलने की आशंका थी, इसलिए इस मीट को नष्ट करने की कार्रवाई शुरू की गई।
 
डीएम मेरठ के. बालाजी ने इसी कार्रवाई के लिए एक टीम का गठन किया और मीट को नष्ट कराने की प्रक्रिया शुरू की गई। सोमवार की सुबह ही जेसीबी फैक्टरी के अंदर बुलाई गई, पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में ही मीट नष्ट किया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने नष्ट किए जा रहे मीट की वीडियोग्राफी कराई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पूर्व चीफ जस्टिस गुलज़ार अहमद होंगे पाकिस्तान के केयरटेकर PM? इमरान खान ने दिया प्रस्ताव