251 feet high saffron flags : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami ) ने गुरुवार को राज्य की सभी सीमाओं पर स्थित प्रवेश द्वारों पर 251 फुट ऊंचे भगवा ध्वज (251 feet high saffron flags) स्थापित करने की घोषणा की जो दुनिया में सबसे ऊंचे धर्म ध्वज होंगे। मुख्यमंत्री ने यहां हरिद्वार में गंगा किनारे धर्म ध्वजा की स्थापना के लिए सांकेतिक रूप से शिलान्यास कर इसकी शुरूआत की। हर की पौड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्रीगंगा सभा, जिला प्रशासन और भारतीय नदी परिषद के संयुक्त तत्वाधान में इसकी स्थापना की जाएगी।
पहला ध्वज हरिद्वार में स्थापित किया जाएगा : धामी ने कहा कि पहला ध्वज हरिद्वार में स्थापित किया जाएगा जिसका शिलान्यास सांकेतिक रूप से कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसकी स्थापना का काम जल्द शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह धर्मध्वज 251 फुट ऊंचा होगा जो विश्व में सबसे ऊंचा होगा। उन्होंने कहा कि ऋषि मुनियों, शंकराचार्य जैसे महापुरुषों की भूमि का मूल स्वरूप बन रहे, इसके लिए वह निरंतर काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की इस घोषणा का साधु-संतों ने स्वागत किया है।
ALSO READ: CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा- स्वास्थ्य, अध्यात्म और प्रकृति का संगम है उत्तराखंड
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवीन्द्रपुरी ने 251 फुट के धर्मध्वज की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि वह लगातार सनातन की रक्षा के लिए काम कर रहे हैं और ए धर्मध्वज विश्व में कीर्तिमान स्थापित करेंगे। धर्म ध्वज की स्थापना में सहयोगी श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने बातचीत में कहा कि 251 फुट के धर्मध्वज से पूरे विश्व में सनातन के संदेश का परचम लहराएगा।
ALSO READ: Uttarakhand में क्यों पड़ी ऑपरेशन कालनेमि की जरूरत? अब CM पुष्कर सिंह धामी ने खुद दिया जवाब
उन्होंने बताया कि इससे पहले अब तक गुजरात में सबसे ऊंचा 221 फुट का ध्वज लगा है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में स्थापित होने वाले पहले धर्मध्वज का मुख्यमंत्री ने सांकेतिक शिलान्यास कर दिया है और अब जल्द ही उपयुक्त स्थान का चयन कर ध्वज की स्थापना का काम शुरू कर दिया जाएगा। गौतम ने कहा कि यह धर्मध्वजा हरिद्वार की गरिमा, गंगा के महत्व और सनातन परंपरा के गौरव को बढ़ाएगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सनातन का गौरव बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं और इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta