राउरकेला रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के 3 डिब्बे बेपटरी, झुग्गीवासी जान बचाकर भागे
मालगाड़ी के तीनों डिब्बे पटरी से उतरकर माल गोदाम झुग्गी बस्ती में रेल की पटरी के पास स्थित लोगों के घरों के करीब चले गए।
goods train derailed: ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में राउरकेला (Rourkela) रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दुर्घटना के कारण रेलवे (Railway) फाटक-बसंती कॉलोनी मार्ग पर यातायात बाधित हो गया।
ALSO READ: रेलवे ने इतिहास रचा, कश्मीर पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस
उन्होंने बताया कि मालगाड़ी के तीनों डिब्बे पटरी से उतरकर माल गोदाम झुग्गी बस्ती में रेल की पटरी के पास स्थित लोगों के घरों के करीब चले गए। झुग्गी बस्ती में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि जब डिब्बे हमारी कॉलोनी की ओर बढ़े तो हम अपने घरों से निकलकर बाहर चले गए। दुर्घटना के कारण रेलवे फाटक-बसंती कॉलोनी मार्ग पर यातायात बाधित हो गया।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta