Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

झारखंड में नक्सली संगठन टीपीसी के एरिया कमांडर समेत 3 गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद

हमें फॉलो करें झारखंड में नक्सली संगठन टीपीसी के एरिया कमांडर समेत 3 गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद
चतरा , रविवार, 28 मई 2023 (00:25 IST)
झारखंड में चतरा जिले के टंडवा कोयलांचल क्षेत्र में लेवी वसूली को लेकर दहशत फैलाने वाले नक्सली संगठन 'टीएसपीसी' के एक एरिया कमांडर समेत 3 नक्सलियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से विदेशी हथियार व दस्तावेज बरामद किए गए।

पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि इस गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने 20 दिनों पूर्व पिपरवार थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह कोइलरी में हुए गोलीबारी कांड को भी सुलझा लिया है। रंजन ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों ने छह मई को पूर्णाडीह परियोजना क्षेत्र में ‘मैथन पावर’ के कर्मचारी विनोद गिरी को गोली मारकर घायल कर दिया था।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान टीपीसी के एरिया कमांडर छोटन तुरी ऊर्फ बादल, बिहार के छपरा जिला निवासी राकेश सिंह (44) तथा मो. ताकिर के रूप में हुई है। रंजन ने बताया कि नक्सलियों के पास से एक इटली निर्मित पिस्तौल, एक अमेरिका निर्मित पिस्तौल, देसी तमंचा, 17 कारतूस और कोयल व्यवसायियों के नाम व पते से संबंधित डायरी समेत अन्य सामग्री जब्त की गई।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Parliament Building Inauguration: नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले दिल्ली पुलिस को मिला इनपुट, बढ़ाई गई सिक्योरिटी