Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Maharashtra : गढ़चिरौली में पुलिस ने मुठभेड़ में 3 नक्सलियों को मार गिराया, बड़ी मात्रा में मिले हथियार

हमें फॉलो करें Maharashtra : गढ़चिरौली में पुलिस ने मुठभेड़ में 3  नक्सलियों को मार गिराया, बड़ी मात्रा में मिले हथियार
, रविवार, 30 अप्रैल 2023 (23:36 IST)
गढ़चिरौली। naxalites encounter in Maharashtra:   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में रविवार को पुलिस ने मुठभेड़ में दलम कमांडर सहित 3 नक्सलियों को मार गिराया। एक अधिकारी ने बताया कि बताया कि शाम करीब सात बजे केदमारा जंगल में यह मुठभेड़ हुई।
 
गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीलोत्पल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सलियों के पेरिमिली और अहेरी दलम के सदस्य माने राजाराम और पेरिमिली सशस्त्र चौकी के बीच एक वन क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं।
 
उन्होंने बताया कि इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की सी-60 बल की दो यूनिट जंगल इलाके में तलाशी अभियान के लिए भेजी गई थीं।
 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों ने पुलिस टीम पर गोलीबारी की, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।
 
उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के बाद मौके से 3 नक्सलियों के शव बरामद किए गए। साथ ही हथियार और अन्य सामग्री भी बरामद की गई हैं।
 
शुरुआती जांच के अनुसार मृतकों में से एक की पहचान पेरिमिली दलम के कमांडर बिटलू मदावी जबकि दो अन्य की पहचान पेरिमिली दलम के वासु और अहेरी दलम के श्रीकांत के रूप में हुई है।
 
नीलोत्पल ने बताया कि मदावी इस साल नौ मार्च को छात्र साईनाथ नरोटे की हत्या का मुख्य आरोपी था। उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MP के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों के लिए अपर्याप्त जगह, WII के पूर्व अधिकारी का दावा