Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अभिनेता ऋषिकेश पांडे ने किए मंगल देव के दर्शन और लिया पालकी उत्सव में भाग

हमें फॉलो करें अभिनेता ऋषिकेश पांडे ने किए मंगल देव के दर्शन और लिया पालकी उत्सव में भाग
, शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023 (17:54 IST)
Mangal Grah Mandir Amalner : महाराष्ट्र के जलगांव जिले के अमलनेर में स्थित मंगल ग्रह के प्राचीन मंदिर में प्रति मंगलवार को हजारों की संख्या में लोग मंगल देव के दर्शन करने के लिए आते हैं। इस बार सिने अभिनेता ऋषिकेश पांडे ने मंगल ग्रह मंदिर में आकर मंगल देव, पंचमुखी हनुमान और भू माता के दर्शन किए।
 
सिने अभिनेता एवं सीआईडी ​​फेम ऋषिकेश पाण्डेय ने मंगलवार 25 अप्रैल को श्री मंगलग्रह मंदिर में आकर दर्शन किए। अपनी इच्छाओं और आकांक्षाओं को मंगल देव के सामने प्रस्तुत कर वे नतमस्तक हो गए।
webdunia
अमलनेर में श्री मंगल ग्रह मंदिर सबसे प्राचीन, सबसे दुर्लभ और सबसे जागृत मंदिरों में से एक है। इस वजह से यहां रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन और अभिषेक के लिए आते हैं। मंगलवार को फिल्म अभिनेता ऋषिकेश पांडे ने मंगल ग्रह मंदिर जाकर भगवान के दर्शन किए।
 
उन्हें मंगलवार को होने वाले पालकी उत्सव में भी भाग लिया और पूजा की। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। मंदिर के अध्यक्ष दिगंबर महाले ने ऋषिकेश पांडेय को मंदिर और उसके महत्व की पूरी जानकारी दी। इस मौके पर सचिव सुरेश बाविस्कर, संयुक्त सचिव दिलीप बहिराम, कोषाध्यक्ष गिरीश कुलकर्णी, ट्रस्टी अनिल अहिरराव मौजूद रहे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महावीर स्वामी कैवल्य ज्ञान जयंती, जानिए क्या होता है कैवल्य ज्ञान