Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 16 March 2025
webdunia

Gujarat : राजकोट में आवासीय इमारत में भीषण आग, 3 लोगों की मौत, 40 निवासियों को बचाया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Gujarat : राजकोट में आवासीय इमारत में भीषण आग, 3 लोगों की मौत, 40 निवासियों को बचाया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

राजकोट , शुक्रवार, 14 मार्च 2025 (19:46 IST)
Rajkot Gujarat fire case : गुजरात के राजकोट शहर में शुक्रवार सुबह 12 मंजिला एक आवासीय इमारत में भीषण आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 150 फुट रिंग रोड इलाके में हुई और इमारत में फंसे लगभग 40 निवासियों को बचा लिया गया। मृतकों में से दो लोग बाहरी थे जो किसी काम से इमारत में आए थे। आग पर काबू पा लिया गया।
 
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना 150 फुट रिंग रोड इलाके में हुई और इमारत में फंसे लगभग 40 निवासियों को बचा लिया गया। सहायक पुलिस आयुक्त बीजे चौधरी ने कहा, सुबह लगभग साढ़े नौ बजे अटलांटिस अपार्टमेंट की छठी मंजिल पर एक फ्लैट में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारी ने कहा कि दोपहर में आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि मृतकों में से दो की पहचान कल्पेश लेउवा और मयूर लेउवा के रूप में हुई है। तीसरे व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि मृतकों में से दो लोग बाहरी थे जो किसी काम से इमारत में आए थे।
अधिकारी ने बताया, हमने ऊपरी मंजिलों पर फंसे लगभग 40 लोगों को बचा लिया है। इनमें से पांच लोगों को दमकल विभाग की ‘हाइड्रोलिक क्रेन’ की मदद से नीचे उतारा गया। इस सिलसिले में जांच जारी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिमाचल में कांग्रेस के पूर्व विधायक पर हमला, हमलावरों ने चलाईं 12 राउंड गोलियां