Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Manipur Violence: मणिपुर में आगजनी में शामिल 3 लोग गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

हमें फॉलो करें Manipur Violence: मणिपुर में आगजनी में शामिल 3 लोग गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 (10:18 IST)
Manipur Violence: मणिपुर पुलिस (Manipur Police) ने पिछले महीने बिष्णुपुर जिले के कुम्बी में उप उपायुक्त कार्यालय (SDC) में की गई आगजनी के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इंफाल में एक आधिकारिक बयान में बुधवार को बताया गया कि सोमवार को 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्हें 4 दिन की पुलिस हिरासत (police custody) में भेजा गया है।
 
आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी : इसमें कहा गया कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं। अज्ञात बदमाशों ने 26 सितंबर की रात को कुम्बी में एसडीसी कार्यालय में आग लगा दी थी, हालांकि स्थानीय लोगों और पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण कार्यालय को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा।ALSO READ: Manipur Violence: मणिपुर में सुरक्षा बलों ने किया हथियार और गोलाबारूद का जखीरा जब्त
 
बयान के अनुसार एक अन्य घटना में सुरक्षाबलों ने थौबल जिले के लेइरोंगथेल पित्रा उयोक चिंग इलाकों में तलाश अभियान के दौरान हथियारों का भारी जखीरा बरामद किया। इसमें कहा गया है कि जब्त किए गए हथियारों में 7.62 एमएम की 1 एके राइफल के साथ मैगजीन, 7.62 एसएलआर राइफल के साथ 1 मैगजीन, 9 एमएम की एसएमजी राइफल के साथ 1 मैगजीन, 9 एमएम की पिस्तौल के साथ 1 मैगजीन, 12 एमएम बोर की सिंगल बैरल बंदूक और हथगोले शामिल हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

live : उमर अब्दुल्ला आज लेंगे CM पद की शपथ, जम्मू कश्मीर को मिलेगा मुख्‍यमंत्री