Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बच्चा चोर के शक में छत्‍तीसगढ़ में 3 साधुओं की जमकर पिटाई, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Advertiesment
हमें फॉलो करें बच्चा चोर के शक में छत्‍तीसगढ़ में 3 साधुओं की जमकर पिटाई, पुलिस ने दर्ज किया मामला
, गुरुवार, 6 अक्टूबर 2022 (14:43 IST)
दुर्ग। अफवाह व गलतफहमी के चलते छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। साधु के भेष में दिखे 3 लोगों को भीड़ ने जमकर पीट दिया। यह पिटाई बच्चा चोर होने के शक में की गई है। एसपी अभिषेक पल्‍लव के अनुसार तीनों की पहचान नहीं हो सकी है।
 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों शख्‍स साधु के भेष में घूम रहे थे और उनका आचरण संदिग्‍ध दिख रहा था और वे बच्‍चों से भी बातें कर रहे थे। उसी दौरान लोगों को शक हुआ कि वे बच्‍चा चोरी करने के इरादे से घूम रहे हैं। देखते ही देखते यह बात आसपास फैल गई और मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और तीनों की जमकर पिटाई करने लगे। इससे वे लहूलुहान हो गए। पल्‍लव ने बताया कि पीड़ितों का मेडिकल कराया गया है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्‍या कफ सिरप के इस्‍तेमाल से हो सकती है मौत, क्‍या है डॉक्‍टरों की राय