श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ जारी मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे गए। इस वर्ष कश्मीर में हुई यह 5वीं मुठभेड़ है जिसमें 1 घुसपैठिए समेत 11 आतंकवादी मारे गए हैं।
आतंकवादियों की मौजूदगी खुफिया सूचना पर संयुक्त बलों ने घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। गुरुवार शाम जोवला चदूरा में मुठभेड़ शुरू हुई। सुरक्षाबलों ने 3 आतंकवादियों मार गिराया। मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि मारे गए सभी आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद से संबद्ध थे। तीन एके56 राइफल और अन्य सामान मुठभेड़ स्थल से बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि एक आतंकवादी की पहचान वसीम के तौर पर हुई है, जो श्रीनगर का निवासी था,वहीं अन्य दो के बारे में पता लगाया जा रहा है।
भाजपा नेता नवीन जिंदल ने कू पर पोस्ट में कहा, कश्मीर घाटी से दिल खुश करने वाली खबर। सुबह - सुबह सुरक्षाबलों ने क्रालपोरा बड़गाम में चल रहे एनकाउंटर में 3 आंतकवादियों को 72 हूरों के दर्शन के लिए रवाना कर दिया हैं।