Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजस्थान में सेप्टिक टैंक की जहरीली गैस से 3 युवकों की मौत

हमें फॉलो करें राजस्थान में सेप्टिक टैंक की जहरीली गैस से 3 युवकों की मौत
, शनिवार, 6 मई 2023 (12:13 IST)
poisonous gas: जयपुर। राजस्थान के पाली शहर में एक सीवर टैंक (sewer tank) की सफाई करने गए युवकों की जहरीली गैस (poisonous gas) की चपेट में आने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान विशाल वाल्मीकि (28), करण वाल्मीकि (22) और भरत वाल्मीकि (20) के रूप में हुई है।
 
कोतवाली के थाना प्रभारी (एसएचओ) रवीन्द्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात को एक मैरिज गार्डन के सीवर टैंक की सफाई के लिए ये तीनों युवक टैंक के अंदर गए थे, लेकिन जहरीली गैस की चपेट में आने से वे बेहोश हो गए।
 
उन्होंने बताया कि बाहर मौजूद चौथा व्यक्ति भी अपने साथियों को बचाने के लिए टैंक के भीतर गया लेकिन दम घुटने के कारण वह तुरंत बाहर निकल आया। थाना प्रभारी के अनुसार युवकों को किसी तरह बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Covid India Update: Corona अब उतार पर, केवल 2961 नए मामले व 17 की मौत