Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजस्थान में सांसद बने 4 और विधायकों ने दिया इस्तीफा, सचिवालय ने किया स्वीकार

अब राज्य में विधानसभा की 5 सीटें खाली हो गईं

हमें फॉलो करें राजस्थान में सांसद बने 4 और विधायकों ने दिया इस्तीफा, सचिवालय ने किया स्वीकार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 18 जून 2024 (19:38 IST)
4 more MLAs resigned in Rajasthan : राजस्थान में हाल में लोकसभा (Lok Sabha) के लिए चुने गए 4 और विधायकों ने विधानसभा (Assembly) से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही राज्य में विधानसभा की 5 सीटें खाली हो गई हैं जिन पर अब उपचुनाव (by elections) करवाना होगा।
 
जयपुर में विधानसभा सचिवालय के बयान के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने दौसा से विधायक मुरारी लाल मीणा, देवली उनियारा से विधायक हरीश मीणा, झुंझुनू से विधायक बृजेंद्र सिंह ओला और खींवसर से विधायक हनुमान बेनीवाल का विधानसभा की सदस्यता से दिया गया त्यागपत्र मंगलवार से स्वीकार कर लिया है।
 
लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद दिया इस्तीफा : इसके अनुसार इन चारों विधायकों ने लोकसभा सदस्य निर्वाचित हो जाने के कारण विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। लोकसभा के लिए निर्वाचित चौरासी सीट से विधायक राजकुमार रोत का त्यागपत्र पहले ही स्वीकार कर लिया गया था। हाल में लोकसभा आम चुनाव में राजस्थान के 5 विधायक चुनाव जीतकर सांसद बन गए हैं जिनमें कांग्रेस के 3 विधायक शामिल हैं।
 
देवली उनियारा से कांग्रेस विधायक हरीश मीणा ने टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट पर, झुंझुनू से कांग्रेस विधायक बृजेंद्र ओला ने झुंझुनू लोकसभा सीट पर, खींवसर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के विधायक हनुमान बेनीवाल ने नागौर लोकसभा सीट पर और चौरासी सीट से भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के विधायक रोत ने आदिवासी बहुल बांसवाड़ा संसदीय सीट पर जीत दर्ज की।
 
राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें : राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं और इन इस्तीफों के बाद अब 5 सीटें खाली हो गई हैं। मौजूदा स्थिति के हिसाब से सदन में भारतीय जनता पार्टी के 115, कांग्रेस के 66, भारत आादिवासी पार्टी के 3 विधायक हैं। इसके अलावा 8 निर्दलीय तथा बाकी अन्य पार्टियों के विधायक हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विधानसभा चुनाव 2024, जानिए किस राज्य में कब होगा Assembly election