Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 9 April 2025
webdunia

गुरुग्राम में क्रेन गिरने से 4 मजदूरों की मौत, SDM की 4 सदस्यीय समिति करेगी जांच

Advertiesment
हमें फॉलो करें Gurugram
, गुरुवार, 4 अगस्त 2022 (00:56 IST)
गुरुग्राम (हरियाणा)। गुरुग्राम प्रशासन ने यहां सेक्टर 77 में एक आवासीय सोसाइटी में निर्माण कार्य के दौरान क्रेन गिरने से हुई 4 मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया था। मामले की जांच के लिए एसडीएम की अगुवाई में 4 सदस्यीय समिति बनाई है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समिति इस घटना के कारणों का पता लगाएगी, जिम्मेदारी तय करेगी, ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के उपाय सुझाएगी तथा मुआवजे की प्रक्रिया शीघ्र पूरा कराएगी।

इस बीच पुलिस ने लापरवाही को लेकर छह लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। पुलिस के आधिकारिक बयान के अनुसार अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।

गौरतलब है कि यहां एक आवासीय सोसाइटी में निर्माण कार्य के दौरान मंगलवार को क्रेन से गिरकर चार मजदूरों की मौत हो गई थी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया था।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अस्पताल से नहीं मिली एंबुलेंस, बेटे का शव कंधे पर रखकर 2 KM पैदल चला पिता