Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिहार में जहरीली शराब का कहर, 7 की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें बिहार में जहरीली शराब का कहर, 7 की मौत
, बुधवार, 14 दिसंबर 2022 (11:39 IST)
पटना। बिहार के सारण जिले के डोइला गांव में जहरीली शराब की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई। हालांकि प्रशासन की ओर से अब तक शराब पीने से मौत की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन स्थानीय लोगों ने मौत की वजह शराब ही बताई है।
 
लोगों का कहना है कि मरने वाले सभी ने शराब पी थी। इसके बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। इन्हें अस्पताल ले जाया गया। मरने वाले सभी लोग एक ही गांव के है। दावा किया जा रहा है कि मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है।
 
उल्लेखनीय है कि बिहार में शराबबंदी लागू होने की वजह से बड़ी मात्रा में अवैध शराब मिलती है।

भाजपा के विधायकों ने घटना को लेकर विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने इस घटना में हुई मौतों के लिए पुलिस और अवैध शराब कारोबारियों की साठगांठ को जिम्मेदार ठहराया।
 
पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि हमने हमेशा शराब पर प्रतिबंध का समर्थन किया है, तब भी जब हमारे विपक्ष में रहते प्रतिबंध का प्रस्ताव पेश किया गया था। लेकिन इसका कार्यान्वयन पूरी तरह से विफल रहा। नीतीश कुमार की सरकार ने अप्रैल 2016 में बिहार में शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया था।

Edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Good News: Corona संक्रमण के केवल 152 नए मामले, 3846 मरीज उपचाराधीन और कोई मौत नहीं