Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

युवक ने सरिया मारकर की पिता की हत्या, शव के टुकड़े कर बोरवेल में फेंके

हमें फॉलो करें युवक ने सरिया मारकर की पिता की हत्या, शव के टुकड़े कर बोरवेल में फेंके
, बुधवार, 14 दिसंबर 2022 (08:51 IST)
बगलकोट। कर्नाटक के बगलकोट में एक सनसनीखेज घटनाक्रम में करीब 20 साल के एक युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी। दरिंदे ने शव के टुकड़े-टुकड़े कर उन्हें मुधोल तालुक के मंटूर गांव के पुराने बोरवेल में फेंक दिया। पुलिस ने विठल कुलाली को अपने पिता परशुराम कुलाली (54) की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
 
बताया जा रहा है कि विठल अपने पिता के शराब पीने, झगड़ा करने और उसे तथा परिवार के लोगों को मारने-पीटने की आदत से दुखी था।
 
पुलिस के अनुसार, 6 दिसंबर की रात पिता से झगड़ा होने के बाद विठल ने सरिये से उन्हें मारा, जिससे उनकी मौत हो गई। पहले उसने शव को खेत में दफनाने का सोचा था, लेकिन फिर पकड़े जाने के डर से शव के टुकड़े करके उसे पुराने बोरवेल में फेंक दिया।
 
कुलाली के परिवार द्वारा गुमशुदगी का मामला दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने विठल से पूछताछ की, जिसके बाद पूरी बात सामने आई।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Updates: उत्तरी हवाओं के कारण इंदौर के तापमान में आई गिरावट, तीखी ठंड का होने लगा अहसास