Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

51 साल के नूरुद्दीन ने 33 साल बाद पास की 10वीं की परीक्षा

Advertiesment
हमें फॉलो करें 51 साल के नूरुद्दीन ने 33 साल बाद पास की 10वीं की परीक्षा
, शुक्रवार, 31 जुलाई 2020 (09:51 IST)
हैदराबाद। हैदराबाद के मोहम्मद नूरुद्दीन नाम के शख्स ने 33 साल बाद 10वीं की परीक्षा पास की है। हालांकि कोरोना की वजह से ही वह इस परीक्षा को पास कर पाए।
 
51 साल के नूरुद्दीन ने एएनआई से कहा कि मैं 1987 से 10वीं की परीक्षा में शामिल हो रहा हूं लेकिन अंग्रेजी कमजोर होने की वजह से इसे पास नहीं कर पाया। उन्होंने कहा कि मैंने इस साल परीक्षा पास कर ली है क्योंकि सरकार ने कोविड19 के कारण छूट दी है।
 
उल्लेखनीय है कि इन दिनों कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में हालात खराब हैं। इस वजह से स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। इसका सीधा असर परीक्षाओं पर भी पड़ा है। यही वजह रही कि तेलंगाना में भी सरकार ने सभी छात्रों को बिना परीक्षा दिए 10वीं में पास करने का फैसला लिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शीर्ष अमेरिकी सीनेटर बोले, भारत-अमेरिका के रिश्ते व्यापक, गहरे एवं प्रगति पर