Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

MP के टीकमगढ़ में 6 कांस्‍टेबल सस्‍पैंड, जुआ खेलते वीडियो आया था सामने

Advertiesment
हमें फॉलो करें 6 constables suspended in Tikamgarh Madhya Pradesh

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश) , सोमवार, 16 सितम्बर 2024 (20:25 IST)
6 constables suspended in Tikamgarh : मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में पुलिसकर्मियों के जुआ खेलने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या इस बात की जांच कर रहे हैं कि वीडियो कब और कहां शूट किया गया और क्या मौके पर अन्य पुलिसकर्मी भी थे। इस तरह के आचरण से पुलिस विभाग की प्रतिष्ठा खराब होती है।
एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) रोहित काशवानी ने बताया कि कथित वीडियो के रविवार शाम को सामने आने के बाद विभिन्न थानों में तैनात छह आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के कोतवाली थाने के आरक्षक मनोज अहिरवार, रितेश मिश्रा और सूरज राजपूत, देहात थाने के भुवनेश्वर अग्निहोत्री और अनिल पचौरी तथा डिगोरा थाने में तैनात सलमान खान के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
काशवानी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या इस बात की जांच कर रहे हैं कि वीडियो कब और कहां शूट किया गया और क्या मौके पर अन्य पुलिसकर्मी भी थे। उन्होंने कहा कि इस तरह के आचरण से पुलिस विभाग की प्रतिष्ठा खराब होती है। उन्होंने कहा कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। (भाषा) (File Photo) 
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

J&K Election : किश्‍तवाड़ में अमित शाह ने भरी हुंकार, बोले- गांधी-अब्दुल्ला परिवार और भाजपा के बीच होगी चुनावी जंग