Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मेघालय में 6 लोगों की मौत का कारण बना 'डेथ कैप' मशरूम

हमें फॉलो करें मेघालय में 6 लोगों की मौत का कारण बना 'डेथ कैप' मशरूम
, शनिवार, 9 मई 2020 (11:10 IST)
शिलांग। मेघालय के पश्चिमी जयंतिया हिल्स जिले के सुदूर गांव में 6 लोगों की मौत का कारण बने जहरीले मशरूम की पहचान अमानिता फेलोइड्स के तौर पर की गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा कि इसे आम तौर पर 'डेथ कैप' मशरूम कहा जाता है।
पिछले महीने अमलारेम सिविल उपमंडल में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास स्थित लामिन गांव के 6 लोगों की मशरूम के सेवन के बाद मौत हो गई थी जिसे वे पास के एक जंगल से तोड़कर लाए थे। मृतकों में 14 साल की एक लड़की भी थी।
 
राज्य स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक डॉ. अमन वार ने बताया कि इस जंगली मशरूम की पहचान अमानिता फेलोइड्स के तौर पर की गई है, जो सीधे यकृत को नुकसान पहुंचाता है। जांच में मौत का कारण जहरीले मशरूम के होने का पता चलने के बाद इसकी पुष्टि हुई। 
 
मशरूम खाने के बाद 3 परिवारों के कम से कम 18 लोग बीमार पड़ गए थे। वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि जहरीले मशरूम को खाने के बाद उल्टी, सिरदर्द और बेहोशी जैसे लक्षण सामने आते हैं।
 
उन्होंने बताया कि बीमार पड़ी गर्भवती महिला समेत ज्यादातर अन्य लोग ठीक हो गए हैं और घर चले गए हैं। इसलिए इसके सेवन के बाद भी लोग बच सकते हैं, क्योंकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कितनी मात्रा में इसका सेवन किया है? उन्होंने बताया कि केवल 1 व्यक्ति पर इसका असर नहीं हुआ, क्योंकि हो सकता है कि उसने ज्यादा मात्रा में इसका सेवन नहीं किया था।
 
डॉ. वार ने बताया कि 3 लोगों का अब भी इलाज चल रहा है और वे स्वस्थ हो रहे हैं। 2 लोग पूर्वोत्तर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं आयुर्विज्ञान संस्थान (एनईआईजीआरआईएचएमएस) में और 1 व्यक्ति वुडलैंड अस्पताल में भर्ती है। स्वास्थ्य विभाग तो बस लोगों से, खासकर ग्रामीण इलाकों में रहने वालों से जंगली मशरूम न खाने की अपील कर सकता है जबकि उद्यान विभाग को जागरूकता पैदा करने के लिए कदम उठाने चाहिए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Green Card देने के लिए अमेरिकी कांग्रेस में विधेयक पेश, भारतीय नर्सों और डॉक्टरों को भी मिलेगा फायदा