उत्तराखंड में मनसादेवी मंदिर क्षेत्र में रविवार को हुई भगदड़ का वीडियो आया सामने #HaridwarStampede #HaridwarNews #stampede #mansadeviaccident #viralvideo #viralreels #viralpost #PushkarSinghDhami pic.twitter.com/FoTm3yvCme
— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) July 27, 2025
एक टोल-फ्री नंबर जारी कर दिया गया है। सभी के परिवार से संपर्क किया जा रहा है। आर्थिक सहायता की घोषणा कर दी गई है...जो हताहत हुए हैं उनके परिवार को 2 लाख की और घायलों को 50,000 की सहायता राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि घायलों और मृतकों के परिजनों को हरिद्वार से उनके गृह नगर तक भेजने की व्यवस्था उत्तराखंड सरकार द्वारा की जाएगी।जिला चिकित्सालय हरिद्वार पहुंचकर मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुए हादसे में घायल श्रद्धालुओं का कुशलक्षेम जाना। चिकित्सकों से घायलों की स्वास्थ्य स्थिति की विस्तृत जानकारी ली और बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 27, 2025
ईश्वर से सभी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ।… pic.twitter.com/VaMOkCLRvd