Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हरिद्वार में बड़ा हादसा, मनसा देवी मंदिर के पास भगदड़ में 6 की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें mansadevi temple stampede

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

हरिद्वार , रविवार, 27 जुलाई 2025 (10:42 IST)
Stampede at Mansadevi temple : उत्तराखंड के हरिद्वार में रविवार को मनसा देवी मंदिर के पास भगदड़ मच गई। इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि 35 से अधिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से कुछ को उच्च स्वास्थ्य केंद्रों के लिए रेफर किया गया है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि करंट फैलने की अफवाह से भगदड़ मची। 
 
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। उन्होंने कहा कि भारी भीड़ की वजह से यह हादसा हुआ। 
 
मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CM नीतीश का बड़ा एलान, सफाई कर्मचारी आयोग गठित होगा