Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पंजाब में भीषण सड़क हादसा, बैसाखी मनाने जा रहे 7 श्रद्धालुओं की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें पंजाब में भीषण सड़क हादसा, बैसाखी मनाने जा रहे 7 श्रद्धालुओं की मौत
, गुरुवार, 13 अप्रैल 2023 (11:37 IST)
होशियारपुर (पंजाब)। जिले के खुरालगढ़ साहिब में बैसाखी मनाने जा रहे 7 श्रद्धालुओं की गुरुवार को तड़के एक ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल लोग हो गए। चालक ने एक ढलान पर वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और पैदल जा रहे 17 श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी। ऐसा संदेह है कि ट्रक के ब्रेक खराब हो गए थे।

गढ़शंकर के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) दलजीत सिंह ने बताया कि जान गंवाले वालों में अधिकतर लोग उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के मस्तान खेड़ा के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि हादसा पहाड़ियों के बीच स्थित एक क्षेत्र में हुआ।

चालक ने एक ढलान पर वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और पैदल जा रहे 17 श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि ऐसा संदेह है कि ट्रक के ‘ब्रेक’ खराब हो गए थे। डीएसपी दलजीत सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान राहुल, सुदेश पाल, संतोष, अंगूरी, कुंती, गीता और रमोह के रूप में हुई है।

गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ भेजा गया, जबकि अन्य का इलाज गढ़शंकर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। गुरु रविदास से जुड़े धार्मिक स्थल खुरालगढ़ साहिब में बैसाखी पर्व पर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बठिंडा सैन्य अड्डे पर फिर हादसा, गोली लगने से एक सैनिक की मौत