Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Noida lift accident: लिफ्ट हादसे में 4 और श्रमिकों की मौत, मृतक संख्या बढ़कर 8 हुई

Advertiesment
हमें फॉलो करें Noida lift accident: लिफ्ट हादसे में 4 और श्रमिकों की मौत, मृतक संख्या बढ़कर 8 हुई
नोएडा , शनिवार, 16 सितम्बर 2023 (14:35 IST)
Noida lift accident: नोएडा एक्सटेंशन (Noida Extension) में एक निर्माणाधीन सोसाइटी की सर्विस लिफ्ट (service lift) टूटकर गिर जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हुए 4 और श्रमिकों की शनिवार को मौत हो गई जिससे हादसे में जान गंवाने लोगों की संख्या बढ़कर 8 हो गई।
 
नोएडा एक्सटेंशन की आम्रपाली ड्रीम वैली परियोजना के स्थल पर एक निर्माणाधीन टॉवर की लिफ्ट जब टूटकर 14वीं मंजिल से नीचे गिरी, तब उसमें 9 लोग मौजूद थे। लंबे समय से अटकी इस परियोजना को सरकारी कंपनी राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (एनबीसीसी) पूरा कर रही है।
 
जिला मजिस्ट्रेट मनीष वर्मा ने कहा कि शुक्रवार को हुए हादसे के बाद 4 श्रमिकों की मौत हो गई थी, वहीं 5 श्रमिकों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनमें से 4 और लोगों ने शनिवार को दम तोड़ दिया जबकि 1 श्रमिक का उपचार जारी है।
 
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस हादसे में घायल सभी मजदूरों को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बिपोत मंडल (45), अरुण दाती मंडल (40), इश्तियाक अली (23) और आरिस खान (22 वर्ष) की शुक्रवार को मौत हो गई थी। प्रवक्ता के मुताबिक गंभीर रूप से घायल मान अली (22), मोहम्मद अली खान (18), अरबाज (22) और कुलदीप पाल (20) ने भी बाद में दम तोड़ दिया जबकि कैफ (21) की हालत नाजुक बनी हुई है।
 
प्रवक्ता के अनुसार जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ठेकेदार ने परियोजना के अधिकारियों को पहले बताया था की लिफ्ट में कुछ गड़बड़ी है, बावजूद इसके लिफ्ट ठीक नहीं कराई गई। पुलिस के मुताबिक इस मामले में बिसरख पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और लापरवाही और गैर-इरादतन हत्या समेत अन्य आरोपों के तहत 9 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। जिला प्रशासन और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान में महंगाई ने रुलाया, 330 रुपए लीटर हुआ पेट्रोल