Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केरल में 80 लाख लोगों की जांच, जानिए क्या है पूरा मामला

हमें फॉलो करें Veena George
, बुधवार, 22 फ़रवरी 2023 (11:16 IST)
तिरुवनंतपुरम। केरल में जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों का पता लगाने के लिए करीब 80 लाख लोगों की जांच की गई और उनमें से करीब 20 प्रतिशत लोगों को उच्च रक्तचाप या मधुमेह से ग्रस्त पाया गया।
 
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि बीमारियों का जल्द पता लगाने और उपचार से भविष्य में होने वाली जटिलताओं को रोका जा सकेगा।
 
उन्होंने कहा कि जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों और कैंसर का जल्द पता लगने पर रोगों का समय रहते बिना जटिलताएं पैदा हुए इलाज किया जा सकता है। 
 
मंत्री ने कहा कि करीब 80 लाख लोगों की जांच की गई, जिनमें से लगभग 20 प्रतिशत गंभीर बीमारियों से ग्रस्त पाए गए। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, 5 लाख से अधिक लोगों को संदिग्ध कैंसर के मद्देनजर जांच के लिए रेफर किया गया है। (एजेंसी)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MP Ladli Bahna Yojana: क्या है मध्य प्रदेश लाड़ली बहना योजना, कौन ले सकता है इसका फायदा?