Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लखनऊ में जर्जर इमारत गिरी, एक युवक की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें लखनऊ में जर्जर इमारत गिरी, एक युवक की मौत
, बुधवार, 23 जून 2021 (20:45 IST)
लखनऊ। लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र में स्थित रिवर बैंक कॉलोनी में बुधवार को एक जर्जर 3 मंजिला इमारत ढह गई।जिससे एक युवक की मौत हो गई। यह युवक बिल्डिंग के भूतल पर अपने चाचा के साथ रहता था।

खबरों के मुताबिक, घटना से हड़कंप मच गया। बाद में नगर आयुक्त भी घटना स्‍थल पर पहुंचे, साथ ही मंत्री ब्रजेश पाठक ने भी दौरा किया।

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने संबंधित अफसरों को तत्काल राहत एवं बचाव कार्य किए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत कर युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

इस तीन मंजिला इमारत में ऊपर के दो मंजिला फ्लैट बंद थे। बंद फ्लैट और पुरानी इमारत होने से बारिश के पानी का जमाव हो रहा था, जो घटना का कारण बना।
सांकेतिक फोटो

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नागमणि पर कुंडली मारे बैठा सांप, वायरल हो रहा है गिरिराज पर्वत का वीडियो!