सूरत। यहां एक ग्रामीण युवक को पेट में अचानक तेज दर्द होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी दौरान जब डॉक्टर ने सिटी स्कैन कराया तो उसके पेट में स्टील का गिलास देखकर चौंक गए। बाद में डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर युवक के पेट से गिलास निकाला।
खबरों के मुताबिक, 31 जनवरी की रात ओलपाड के देलाड निवासी 29 वर्षीय भीम जगन्नाथ साहू को पेट में अचानक तेज दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी बीच डॉक्टर ने जब सिटी स्कैन कराया तो रिपोर्ट में युवक के पेट में स्टील का गिलास देख चौंक पड़े।
बाद में डॉक्टरों ने युवक का ऑपरेशन किया और 9 सेंटीमीटर लंबा और 7 सेंटीमीटर चौड़ा स्टील का गिलास निकाला। चिकित्सकों ने अनुमान जताया कि युवक ने मल मार्ग के जरिए पेट के अंदर गिलास डाला है, जो 3 दिन तक उसके पेट में फंसा रहा। युवक बिहार का मूल निवासी है जो कि कपड़े के कारखाने में नौकरी करता है।