Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मणिपुर में हथियार और गोला बारूद का बड़ा जखीरा बरामद

हमें फॉलो करें मणिपुर में हथियार और गोला बारूद का बड़ा जखीरा बरामद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 28 सितम्बर 2024 (11:14 IST)
Violence in Manipur: मणिपुर (Manipur) के 3 जिलों में सुरक्षाबलों (Security forces) ने हथियार और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद किया है। पुलिस की ओर से शनिवार को इम्फाल में जारी किए गए बयान में यह जानकारी दी गई। बयान में बताया गया कि मणिपुर पुलिस और असम राइफल्स (Assam Rifles) की एक संयुक्त टीम ने कांगपोकपी जिले के लोइचिंग क्षेत्र से 2 .303 राइफल, एक 9 एमएम पिस्तौल, मैगजीन, कारतूस, 4 हथगोले, 2 'डेटोनेटर' और 1 देसी 'मोर्टार' और एक 'इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार' जब्त किया है।ALSO READ: मणिपुर सरकार के अलर्ट को कुकी छात्रों ने बताया दुष्प्रचार, बोले- यह समुदाय की छवि खराब करने का प्रयास
 
2 इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार जब्त : मणिपुर पुलिस, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त दल ने चुराचांदपुर जिले के गोथोल गांव में एक अन्य तलाश अभियान के दौरान 2 'इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार' जब्त किए हैं जिन्हें स्थानीय रूप से 'पंपी' के नाम से जाना जाता है।
 
राज्य पुलिस और असम राइफल्स ने थौबल जिले के फैनोम पर्वतीय क्षेत्र से 4 एचई-36 हथगोले, 2 'पंपी', 3 'डेटोनेटर' तथा 1-1 'स्टन ग्रेनेड', 'स्टिंगर ग्रेनेड' और आंसू गैस के गोले बरामद किए हैं। सुरक्षाबलों द्वारा इन इलाकों में शुक्रवार को चलाए गए तलाश अभियान के दौरान ये हथियार बरामद किए गए हैं। हालांकि इस संबंध में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। मणिपुर में पिछले साल मई से मेइती और कुकी समुदाय के लोगों के बीच हिंसा में 200 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UN में भारत का करारा जवाब, दुनियाभर में कई आतंकवादी घटनाओं में पाकिस्तान का हाथ