Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में टैंकर पर निकाली बारात, जानिए क्‍या है मामला...

Advertiesment
हमें फॉलो करें महाराष्ट्र के कोल्हापुर में टैंकर पर निकाली बारात, जानिए क्‍या है मामला...
, शुक्रवार, 8 जुलाई 2022 (19:49 IST)
पुणे। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में पानी की अनियमित आपूर्ति की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए एक नवविवाहित जोड़े ने पानी के टैंकर पर अपनी बारात निकालने का फैसला किया और साथ ही संकल्प लिया कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होता, वे हनीमून पर नहीं जाएंगे।

विशाल कोलेकर (32) की गुरुवार को शादी हुई थी और इसके बाद नवविवाहित जोड़े ने अपने इलाके में पानी की समस्या को उजागर करने के लिए पानी के टैंकर पर बारात निकाली।

एक निजी कंपनी में काम करने वाले विशाल कोलेकर ने कहा, हमारे यहां प्रिंस क्लब नामक एक सामाजिक समूह है जिसके माध्यम से हम मंगलवार पेठ के कुछ क्षेत्रों में अनियमित जलापूर्ति के बारे में प्रशासन को अवगत कराते रहे हैं, लेकिन हमारी तमाम दलीलों के बावजूद इस मुद्दे का समाधान नहीं किया गया है।

विशाल के मुताबिक, चूंकि क्षेत्र में पानी की आपूर्ति अनिश्चित है इसलिए लोगों को अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पानी के टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ता है।

विशाल कोलेकर और उनकी पत्नी अपर्णा ने बारात के लिए कार की जगह पानी के टैंकर का इस्तेमाल किया। टैंकर पर एक बैनर लगा हुआ था, जिस पर लिखा हुआ था कि जब तक पानी की समस्या का समाधान नहीं हो जाता, वे हनीमून पर नहीं जाएंगे।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छिंदवाड़ा में वोट नहीं डालने पर घिरे कमलनाथ,शिवराज ने बताया लोकतंत्र का अपमान